एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाते ये लोग दुकानदार हैं जो चाट खाने आए ग्राहकों के पीछे लड़ रहे हैं. ये पूरा मामला यूपी के बागपत जिले का है. जहां बड़ौत कोतवाली के पास ग्राहकों को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए. इसके बाद लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. काफी देर तक लोग एक दूसरे पर डंडे बरसाते रहे. भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.