ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आयी है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. जडेजा अब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे और वो ब्रिसबेन टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि रविंद्र जडेजा के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और किसी भी स्थिति में वह कम से कम दो से तीन सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसलिए वह आखिरी टेस्ट से भी बाहर रहेंगे.