मार्वल यूनिवर्स के कॉमिक हीरो 'ब्लैक पैंथर' का किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन का कोलन कैंसर से निधन हो गया. बोसमैन 43 साल के थे और बीते 4 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. बोसमैन के निधन पर परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि साल 2016 में पता चला कि उनको स्टेज 3 कैंसर जो आगे चलकर स्टेज 4 में जा पहुंचा. अपनी सर्जरी और कीमोथैरेपी के दौरान भी वो फिल्मों की शूटिंग करते रहे. निधन के वक्त उनका परिवार उनके साथ था.