Vogue Women of the Year awards 2018 में छाए बीटाउन सेलेब्स

Updated : Oct 30, 2018 10:36
|
Editorji News Desk
हर साल की तरह इस साल भी आयोजित वोग विमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में बीटाउन सेलेब्स का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला....अवॉर्ड नाइट में करीना कपूर नईम खान की ड्रेस में दिखीं तो वहीं आलिया भट्ट Roberto Cavalli के गाउन में रेड कार्पेट को ग्रेस किया...करिश्मा कपूर, जैकलीन फर्नांडीस ने भी embellished dresses में नजर आईं...जिसे साफ पता लगता है...स्पार्कल ट्रेंडी ड्रेसेस में डीवाज़ ने बता दिया की रेड कार्पेट पर राज कैसे करते हैं...

Recommended For You