श्रीनगर के बाद जम्मू से भी आजाद को लौटाया, बोले- यह अलोकतांत्रिक

Updated : Aug 20, 2019 20:10
|
Editorji News Desk

कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को सरकार ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर जाने से रोका है. मंगलवार दोपहर दिल्ली से जम्मू पहुंचे आजाद को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया, और फिर उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया. ना तो उन्हें जम्मू में अपने घर जाने दिया गया, और ना ही जम्मू प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी गई. इससे पहले 8 अगस्त को भी उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और वापस दिल्ली भेज दिया गया था. एयरपोर्ट पर रोके जाने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, लोकतंत्र के लिए यह सही नहीं है. अगर मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां भी दौरा नहीं करेंगी तो कौन करेगा? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व सीएम पहले से नजरबंद हैं और एक पूर्व सीएम को राज्य में घुसने नहीं दिया जा रहा है. यह असहिष्णुता का संकेत है.  

जम्मूकश्मीरगुलाम नबी आजाद

Recommended For You