अयोध्या केसः SC आज बताएगा, मामले में मध्यस्थता होगी या नहीं

Updated : Mar 05, 2019 21:59
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को तय करेगा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा जाए या नहीं. अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान सुझाव दिया था कि दोनों पक्षकार बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश करें, और अगर 1 फीसदी भी बातचीत की गुंजाइश हो तो उसकी कोशिश होनी चाहिए. इसपर मुस्लिम पक्षकारों के वकील ने कहा था कि वो कोशिश कर सकते हैं, लेकिन राम लला विराजमान के वकील ने कहा था कि पहले ही इसके प्रयास हो चुके हैं और मध्यस्थता की संभावना नहीं है.
अयोध्यासुप्रीमकोर्टरामललामुस्लिमसमुदायबाबरीमस्जिदभूमिविवादरामजन्मभूमिमध्यस्थताअयोध्यामामले

Recommended For You