गंगा-जमुनी तहज़ीब ... जब बाबरी के मुद्दई ने महंत को लगाया रंग
Updated : Mar 20, 2019 17:37
|
Editorji News Desk
अयोध्या मामले पर भले देशभर में सामाजिक सौहार्द बिगड़ा हो, लेकिन खुद अवध और अयोध्या इससे अलग है. यहां आज भी हमारी गंगा-जमुनी तहजीब जिंदा है. इसी को बयां करती तस्वीरें अयोध्या से आई हैं ... मौका है रंगों के त्यौहार होली का. होली एक ऐसा पर्व है, जब गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक-दूसरे के गले लग जाते हैं. अवध में होली की खुमारी के बीच जब बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने महंत धर्मदास को अबीर-गुलाल लगाया तो सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली. इकबाल अंसारी मुस्लिम पक्ष के मुद्दई हैं तो वहीं हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ताओं में महंत धर्मदास का नाम शामिल हैं.
Recommended For You