अयोध्या मामला: जज ललित ने छोड़ी बेंच, 29 जनवरी तक टला केस

Updated : Jan 10, 2019 11:28
|
Editorji News Desk
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के द्वारा संविधान पीठ और जस्टिस यूयू ललित पर सवाल खड़े किए. चर्चा के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित 1994 में कल्याण सिंह की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक मामले को टाल दिया है. अब पांच जजों की पीठ में जस्टिस यूयू ललित शामिल नहीं होंगे, और नई बेंच का गठन किया जाएगा.
दिल्लीअयोध्याराममंदिरबाबरीमस्जिदविध्वंसअयोध्यामामलेसुप्रीमकोर्टअयोध्याबाबरीमस्जिदभूमिविवाद

Recommended For You