राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद अब खौफ का मंजर है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इस बीच सोमवार सुबह छात्र कैंपस को छोड़ घर जाते दिखे...कुछ ऐसा ही नजारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी देखने को मिला. एएसयू को भी 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैम्पस को खाली कराकर सभी छात्रों को घर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस और छात्रों की झड़प में 10 पुलिसकर्मी और 30 छात्र जख्मी हो गए.