बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए इन खूबसूरत वादियों का दीदार अच्छा लग रहा है ना. जहां तक नजर घूमाएंगे यही नजारा देखने को मिलेगा. दिल्ली-NCR के दम घोंटू पॉल्यूशन से दूर...ये तस्वीरें हैं उत्तराखंड के ओली की. जहां बर्फ ने ऊंची चोटियों के साथ-साथ मैदान इलाकों पर भी अपना दबदबा कायम कर लिया है. ऐसा ही कुछ नजारा है भारत के स्विजरलैंड यानि जम्मू-कश्मीर का. जहां सड़कों पर भी बर्फ की मोटी परत जमनी शुरू हो गई है. ठंड से बचने के लिए यहां कुछ लोग अलाव के आसरे हैं तो कुछ इसका लुत्फ उठा रहे हैं.