'एवेंजर्स एन्डगेम' के दीवाने फैंस, कोई पीटा तो कोई रोया
Updated : Apr 28, 2019 17:37
|
Editorji News Desk
अगर आप 'एवेंजर्स एन्डगेम' देख चुके हैं और फिल्म के स्पॉइलर्स अपने दोस्तों को देने की खुराफात आपके दिमाग में है तो ये खबर आपके लिए है. 'एवेंजर्स एन्डगेम' की दीवानगी लोगों में कितनी है, इसका अंदाज़ा आपको इस बात से ही लग जायेगा की हॉन्ग कॉन्ग के सिनेमाहाल के बहार एक दर्शक ने उस दर्शक की जमकर पिटाई की, जो फिल्म देखने के बाद लोगों को स्पॉइलर्स दे रहा था. वहीं चाइना में 'एवेंजर्स एन्डगेम' देखती हुई एक फैन इतनी भावुक हो गई कि फिल्म के बीच में ही सिसिक-सिसक के रोने लगी. फैन की हालत इतनी नाज़ुक हो गई की उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Recommended For You