एशेज़ से कम नहीं होगी भारत से टेस्ट सीरीज़- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Updated : Apr 01, 2020 13:04
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को इस साल के आखिर में होने वाले भारत से टेस्ट सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है... पेन ने इस सीरीज़ को एशेज़ से कम नहीं आंका है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अव्वल दर्जे की टीम है, जो क्वालिटी क्रिकेट खेलने में विश्वास रखती हैं...ये मुकाबला एशेज से कम नहीं होगा, ऐसे में इसका हमें बेताबी से इंतजार रहेगा. बता दें कि 71 साल में पहली बार पेन की कमान में ही ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल भारत के हाथों अपने घर में टेस्ट सीरीज़ गंवानी पड़ी थी... हालांकि, तब उस टीम में स्मिथ और वॉर्नर शामिल नहीं थे.

ऑस्ट्रेलियाटिम पेनटेस्ट सीरीज़

Recommended For You