ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को इस साल के आखिर में होने वाले भारत से टेस्ट सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है... पेन ने इस सीरीज़ को एशेज़ से कम नहीं आंका है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अव्वल दर्जे की टीम है, जो क्वालिटी क्रिकेट खेलने में विश्वास रखती हैं...ये मुकाबला एशेज से कम नहीं होगा, ऐसे में इसका हमें बेताबी से इंतजार रहेगा. बता दें कि 71 साल में पहली बार पेन की कमान में ही ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल भारत के हाथों अपने घर में टेस्ट सीरीज़ गंवानी पड़ी थी... हालांकि, तब उस टीम में स्मिथ और वॉर्नर शामिल नहीं थे.