मैनचेस्टर में खेले चौथे टेस्ट में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया का एशेज़ पर कब्जा बरकरार रहा और इसी के साथ टिम पेन इंग्लैंड में एशेज़ जीतने वाले पिछले 18 सालों में ऑस्ट्रेलिया के पहले कप्तान बन गए हैं. आखिरी बार 2001 में स्टीव वॉ ने ये कमाल किया था. मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया और 5 टेस्ट की सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई. मेजबान टीम के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 383 रन का लक्ष्य रखा था.. जिसके जवाब में वो 197 रन पर ही ढेर हो गए. हालांकि, इंग्लैंड के सामने सीरीज़ का आखिरी मैच जीतकर 2014 के बाद घर में मिलने वाली पहली सीरीज़ हार को टालने का मौका अब भी है.