ऑस्ट्रेलिया को 18 साल बाद एशेज़ में बेमिसाल कामयाबी

Updated : Sep 09, 2019 08:12
|
Editorji News Desk

मैनचेस्टर में खेले चौथे टेस्ट में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया का एशेज़ पर कब्जा बरकरार रहा और इसी के साथ टिम पेन इंग्लैंड में एशेज़ जीतने वाले पिछले 18 सालों में ऑस्ट्रेलिया के पहले कप्तान बन गए हैं. आखिरी बार 2001 में स्टीव वॉ ने ये कमाल किया था. मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया और 5 टेस्ट की सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई. मेजबान टीम के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 383 रन का लक्ष्य रखा था.. जिसके जवाब में वो 197 रन पर ही ढेर हो गए. हालांकि, इंग्लैंड के सामने सीरीज़ का आखिरी मैच जीतकर 2014 के बाद घर में मिलने वाली पहली सीरीज़ हार को टालने का मौका अब भी है.

Manchester Testऑस्ट्रेलियाaustraliaएशेज़ सीरीज़ENGvsAUSAshes SeriesEnglandइंग्लैंड

Recommended For You