एशेज़: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया

Updated : Aug 05, 2019 22:57
|
Editorji News Desk

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड के शानदार शतकों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने 6 विकेट हासिल किए तो पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके. एजबैस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 2001 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज की है. मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

इंग्लैंडस्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया

Recommended For You