सिडनी में न्यूज़ीलैंड का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया की 'जेब' में टेस्ट सीरीज़

Updated : Jan 06, 2020 13:45
|
Editorji News Desk

सिडनी टेस्ट में न्यूज़ीलैंड का टोटल सरेंडर देखने को मिला. नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन से मैदान मार लिया. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 217 रन बनाकर घोषित की और न्यूज़ीलैंड को 5 रन की पेनाल्टी झेलते हुए 416 रन का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने नाबाद 111 रन बनाए. जवाब में मेजबानों ने मेहमान कीवियों की दूसरी पारी भी चौथे दिन ही 136 रन पर लुढ़का दी. ऑस्ट्रेलियन समर में इस बार एक भी टेस्ट ऐसा नहीं रहा जो 5वें दिन तक गया. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले नाथन लियॉन ने दूसरी पारी में भी वही कमाल दोहराया. 3 टेस्ट की सीरीज़ में कुल 20 विकेटों के साथ लियॉन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. वहीं लाबुषाने 549 रन के साथ सीरीज़ के सबसे सफल बल्लेबाज़ बने. सीरीज़ में क्लीन स्वीप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टैली में 296 अंक हो गए हैं.

सिडनी टेस्टऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंडSydney Test

Recommended For You