भारत सरकार की ओर से 4G स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो को सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम हासिल करने में कामयाबी मिली है. टेलीकॉम मिनिस्ट्री के मुताबिक, जियो ने लगभग 57122 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं. पूरी नीलामी में रिलायंस कंपनी का ही दबदबा कायम रहा. जहां कंपनी ने कुल करीब 77814 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम हासिल किए. जियो अपने इन स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 5G सर्विस देने के लिए भी कर सकती है. वहीं भारती एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है. बता दें कि स्पेक्ट्रम की नीलामी में निजी कंपनियां उस क्षेत्र विशेष में टेलिकॉम सेवाएं प्रदान करती है. इससे सरकार के राजकोष में बढ़ोतरी होती है.