मुरादाबाद के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र का निर्माण करते हैं, लेकिन वे अपना भविष्य सुरक्षित नहीं कर पाते. इसी को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हर मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय बनाने जा रहे हैं. इन स्कूलों में श्रमिकों के बच्चे फ्री में पढ़ेंगे. श्रमिकों के बच्चे वहीं रहेंगे और सभी सुविधाओं का लाभ उठाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार श्रमिकों के श्रम को सम्मान दे रही है. श्रमिकों के योगदान अनमोल हैं. वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करते हैं.