श्रीनगर: ठंड ने तोड़ा 28 सालों का रिकॉर्ड, पारा -7.6 डिग्री पहुंचा

Updated : Dec 27, 2018 12:34
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ठंड ने पिछले 28 सालों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है.. श्रीनगर में बीती रात को न्यूनतम तापमान माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि 7 दिसंबर, 1990 के माइनस 8.8 डिग्री तापमान से निचे चला गया, कश्मीर घाटी के आसपास के इलाके में पिने के पानी के साथ झील और तलाब में भी बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं द्रास में भी पारा माइनस 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
ठंडकश्मीर घाटीजम्मूकश्मीरश्रीनगर

Recommended For You