आसिया अंद्राबी ने कबूला, विदेशी पैसे से करवाती थी घाटी में प्रदर्शन

Updated : Jun 16, 2019 22:01
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने कबूल किया है कि वो विदेश से पैसा लेकर जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन कराया करती थीं. आसिया ने NIA की ओर से की गई पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है. आसिया के मुताबिक उनका संगठन दुख्तरीन-ए-मिल्लत विदेशी सोर्सेज से पैसा जुटा कर घाटी में महिलाओं के जरिए विरोध प्रदर्शन करवाता था. ासिया के अलावा मसरत आलम ने भी हवाला के जरिए विदेश से पैसे मिलने और इसके सैय्यद शाह गिलानी तक पहुंचने की बात को स्वीकारा है. आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने के आरोप में, आसिया को कुछ अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ इस महीने के शुरू में गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तारप्रदर्शनजम्मूकश्मीरटेररफंडिंगकेसअलगाववादीएनआईएअलगाववादीसंगठनपूछताछफंडिग

Recommended For You