कोरोना (Corona) के मुद्दे पर जब भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड (England) के साथ पांचवां टेस्ट खेलने से इनकार किया तो इंग्लिश मीडिया ने खूब हो-हल्ला मचाया था लेकिन अब खुद उसके ही खिलाड़ी ऐसे ही पेंच में फंस गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कठोर क्वारंटीन नियमों के चलते एशेज सीरीज नहीं खेलना चाहते.
ये भी देखें । IPL 2021: फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे फेज में मिली स्टेडियम में आने की इजाज़त
दूसरी तरफ ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अब भी अपने टॉप खिलाड़ियों को भेजने पर अड़ा हुआ है. बोर्ड ने सीरीज को स्थगित करने में बारे में नहीं सोचा है, जिससे कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ नाराज है. रिपोर्ट के मुताबिक अब ‘टीम और ईसीबी अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद एशेज में इंग्लैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. बता दें कि नियमों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा. इस दौरान हर दिन केवल 2-3 घंटे के लिए ही वे प्रैक्टिस के लिए जा सकेंगे.