बिहार में मिली सफलता के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी अब यूपी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ओवैसी बुधवार को ओम प्रकाश राजभर से मिले। मुलाकात के बाद ओवैसी ने राजभर के साथ यूपी का आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।