वीजी सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे का पहला स्टोर 1996 में बेंगलुरू में खोला. यह अब भारत में कॉफी रेस्तरां की सबसे बड़ी चेन है. इस चेन के भारत में 1,700 से अधिक आउटलेट हैं. भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रिया, कराची, दुबई और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में भी सीसीडी के कैफे मौजूद हैं. पिछले दो सालों से सीसीडी के विस्तार की रफ्तार धीमी पड़ी है. कंपनी का कर्ज भी बढ़ा है. सिंतंबर 2017 से सिद्धार्थ के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की जांच चल रही है. सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद से ही बीएसई में सीसीडी का शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गया. अब मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि वीजी सिद्धार्थ का नाम हवाला कारोबार से भी जुड़ा हुआ हो सकता है.