Aryan Khan Bail: शाहरुख खान को बेटे आर्यन के घर आने के लिए एक रात और इंतजार करना होगा. आर्थर रोड के जेलर ने बताया है कि शुक्रवार को आखिरी बार जमानत पेटी खुल चुकी है, और उसमें आर्यन का बेल ऑर्डर नहीं है. जेल अधिकारियों ने बताया कि नियम किसी के लिए नहीं बदलता, पर साथ ही उन्होंने कहा कि आर्यन का जेल में व्यवहार काफी अच्छा रहा है. यानि अब शनिवार सुबह 11 बजे के बाद ही उनकी जेल से रिहाई हो सकेगी. आर्यन को हाईकोर्ट से गुरुवार को ही जमानत मिल चुकी है.
किंग खान, उनका परिवार और फैंस आर्यन के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जूही चानवा उनकी जमानती बनी थीं, वो भी वहां इंतजार करती रहीं लेकिन बेल ऑर्डर जब समय पर नहीं पहुंचा तो सबको थोड़ी मायूसी हुई.
दरअसल बेल ऑर्डर की कॉपी NDPS कोर्ट से आर्थर रोड जेल में 5.30 बजे तक पहुंचनी थी जो नहीं पहुंची. अब शनिवार को आर्यन खान को 11 बजे के बाद किसी भी वक्त रिहा किया जा सकता है.
क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन के साथ साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को ही जमानत दी थी. हाई कोर्ट ने शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ऑर्डर जारी किया. इसके बाद आर्यन की लीगल टीम ने काफी कोशिश की लेकिन तय समय से पहले रिहाई के ऑर्डर जेलर तक नहीं पहुंचाए जा सके.