Sushmita Sen ने अपनी सुपरहिट सीरीज 'आर्या' के सेकेंड सीजन से अपना लुक शेयर किया है. सुष्मिता ने अपने सोशल हैंडल से 'Arya 2' का पहला टीजर शेयर करते हुए खुद को शेरनी कहा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- फर्स्ट लुक, #AARYA2 शेरनी इज बैक.. पहले से ज्यादा खतरनाक... आर्या के लिए क्या आप सब तैयार हैं?' सुश ने ये टीजर शेयर कर अपने चाहने वालों को सरप्राइज दिया है. टीजर में सुष्मिता उड़ते हुए रंग-गुलालों के बीच से साड़ी पहने कैमरे की तरफ आती हुई दिखती हैं. सुश का ये लुक काफी खरतनाक लग रहा है. इस टीजर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि 'आर्या' के सेकेंड सीजन में और भी ज्यादा थ्रिलर होगा.
ये भी देखें: Prabhas, Saif Ali Khan और Kriti Sanon ने पूरी की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग, Om Raut ने दी जानकारी
सुष्मिता सेन ने पिछले साल OTT पर 'आर्या' से दमदार वापसी की थी. ये सीरीज हिट रही जिसके बाद से ही सुष्मिता के फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.