केजरीवाल का मोदी पर हमला, 4 फाइल दिखा दें, जेल हो जाएगी!

Updated : Dec 29, 2018 17:14
|
Editorji News Desk
दिल्ली में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने जो काम किए हैं वो किसी चमत्कार से कम नहीं है. चार साल की सरकार में ऐसे बहुत काम हुए, जो दूसरे राज्यों में पार्टियां 15 साल में नहीं कर पाई. मैं कहता हूं मोदी जी अपनी 4 फाइल दिखा दें, जेल न हो जाये तो कहना.
दिल्लीसरकारपीएमनरेंद्रमोदीदिल्लीअरविंदकेजरीवालराजनीतिआमआदमीपार्टीनरेंद्रमोदी

Recommended For You