स्मार्टफोन महंगा हो या सस्ता उसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड या टेंपर्ड स्क्रीन लगाना बहुत सामान्य बात है पर आपको जानकार ताज्जुब होगा कि ऐसे स्क्रीन गार्ड मॉडर्न डिस्प्ले वाले फोन के लिए घातक हैं. दरअसल फोन में जो आजकल मॉडर्न डिस्प्ले दिए जा रहे हैं उनमें नीचे की तरफ दो सेंसर मौजूद होते हैं. ये Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर हैं. ये सेंसर फोन की स्क्रीन की राइट साइड रिसीवर के पास मौजूद होते हैं.
ऐसे में जब आप किसी फोन की स्क्रीन को बचाने के लिए फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाते हैं तो अनजाने में आप उन सेंसर को ब्लॉक कर देते हैं. इससे आपके स्मार्टफोन में आने-जाने वाली कॉल बाधित हो जाती हैं. कई बार तो कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती है. वहीं, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि इसके चलते फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी काम नहीं करता है. इसलिए जब भी आप स्क्रीन गार्ड लगाने की सोचे तो उसी कंपनी के स्टोर से स्क्रीन गार्ड खरीदें जिस कंपनी का फोन आप इस्तेमाल कर रहे हों.