वोटरों को जागरुक करने के लिए शिमला में 'आर्ट फेस्टिवल'
Updated : Apr 27, 2019 15:46
|
Editorji News Desk
लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों को जागरुक करने के मकसद से लगातार शहर दर शहर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में आर्ट फेस्टिवल का आयोजित किया गया. देशभर से आए 150 आर्टिस्टने अलग-अलग तरह के आर्ट के जरिये लोकतंत्र की ताकत को दर्शाया, और लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. शिमला में 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे.
Recommended For You