रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने लीक्ड चैट्स को आधार बनाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को जवाब दिया है. अर्नब गोस्वामी के चैनल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की इच्छा आधिकारिक रूप से स्पष्ट थी और किसी भी भारतीय राष्ट्रवादी के मन में पाकिस्तान को जवाब देने के लेकर कोई शंका नहीं थी. आपको बता दें कि इमरान खान ने अर्नब की लीक हुई चैट का मामला सामने आने पर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव जीतने के लिए बालाकोट हमला करवाया, इसके लिए इमरान ने अपनी संयुक्त राष्ट्र में दिए गए एक भाषण का भी जिक्र भी किया.