पहले सेकुलर बने PAK, तब कुछ होगा: रावत

Updated : Nov 30, 2018 18:04
|
Editorji News Desk
बीते दो दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही बयानबाजी के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान यदि हमारी तरह सेक्युलर देश बनता है तभी कुछ हो सकता है। (बाईट- बिपिन रावत, सेना प्रमुख- अगर वे भारत के साथ बैठना चाहते हैं तो पहले उन्हें सेकुलर स्टेट के तौर पर डेवलप करना होगा । हमलोग सेकुलर स्टेट हैं, हमलोग एक साथ कैसे बैठ सकते हैं यदि आप कहते हैं कि हम इस्लामिक स्टेट हैं और किसी और के लिए कोई भूमिका नहीं है।)
सेकुलरइमरानखानपाकिस्तानबिपिनरावत

Recommended For You