सेकुलर बने पाकिस्तान तभी बेहतर रिश्ते संभव : बिपिन रावत
Updated : Nov 30, 2018 17:28
|
Editorji News Desk
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत के साथ बेहतर रिश्ते कायम करने के लिए पाकिस्तान को सेकुलर होना पड़ेगा । बता दें कि उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के साथ जुड़ाव की तमाम कोशिशों भुना रहे हैं । ((बाईट))- यदि आप खुद को एक इस्लामिक स्टेट कहते हैं तो हम साथ कैसे रह सकते हैं ....यदि हम दोनों राष्ट्र साथ रहना चाहें तो हमें सेकुलर राष्ट्र बनना होगा ...और अगर पाकिस्तान भारत की तरह सेकुलर बने तो दोस्ती की संभावनाएं हैं
Recommended For You