प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत सासाराम से की जहां उन्होंने गलवान समेत सीमाओं की रक्षा के लिए शहीद हुए बिहार के रण बांकुरों को याद किया और उनकी क़ुरबानी को नमन किया. लेकिन पीएम को जवाब राहुल गांधी ने दिया और नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि चीन ने भारत कि जमीन का एक बड़ा हिस्सा कब्ज़ा लिया है और पीएम कहते हैं कि कोई हमारी सीमा में नहीं आया.