भारतीय सेना का दावा- हिमालय में मौजूद है मायावी हिम मानव 'येति' !
Updated : Apr 30, 2019 08:17
|
Editorji News Desk
भारतीय सेना ने हिममानव की मौजूदगी का चौंकाने वाला दावा किया है. भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बर्फ के बीच बड़े-बड़े पांव के निशान देखे जा सकते हैं. सेना की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि पहली बार उनकी पर्वतारोहण टीम ने 9 अप्रैल 2019 को मकालू बेस कैंप के नजदीक 32x15 इंच वाले हिममानव 'येति' के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं. सेना के मुताबिक ये मायावी हिममानव इससे पहले केवल मकालू-बरून नेशनल पार्क में देखा गया था. दूसरी तरफ वैज्ञानिकों का मानना है कि येति एक विशालकाय जीव है, जो दिखता बंदर की तरह है, लेकिन इंसानों की तरह दो पैरों पर चल सकता है.
Recommended For You