कोरोना के खिलाफ जंग में दो कंपनियों की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के बाद अगली पंक्तियों में खड़ी टीके की कंपनियों के लिए ट्रायल करना मुश्किल भरा हो सकता है। उनकी वैक्सीन्स के लिए वॉलंटियर मिलने की दिक्कत हो सकती है। इस साल की तीन जनवरी को कोविशील्ड और स्वदेशी कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी।