15 सितंबर को Apple बड़ा इवेंट करने वाला है जो पूरी तरह वर्चुअल रहेगा. Apple के इस इवेंट की टैगलाइन Time Flies रखी गई है, जिससे यह तो पता चलता है कि इसमें नयी ऐपल वॉच तो आने वाली है ही इसके अलावा इस इवेंट में अपडेटेड iPad Air और एक स्माल साइज का HomePod भी लॉन्च हो सकता है. इतना ही नहीं कंपनी इस दौरान एक ब्रैंडेड ओवर द ईयर हेडफोन्स से भी पर्दा उठाएगी.
नयी ऐपल वॉच की बात करें तो सीरीज 6 को कंपनी नये ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग फीचर के साथ लेकर आयेगी और इसमें इम्प्रूव्ड स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद होगा. इसके अलावा फास्ट प्रोसेसर के भी मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा इस इवेंट में Apple चार नये iPhone मॉडल्स लॉन्च करने वाला है. इन iPhones में दो किफायती iPhone होंगे जिन्हें कि 5.4 इंच और 6.1 इंच की स्क्रीन साइज में लाया जाएगा. वहीं, दो iPhone मॉडल्स को 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया जा सकता है. iPhone 12 का 6.7 इंच मॉडल इस साल लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा iPhone मॉडल होगा.