CONG प्रवक्ता की हत्या पर बोले खट्टर- उनकी छवि अच्छी नहीं थी

Updated : Jun 28, 2019 18:00
|
Editorji News Desk
हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता की सरेआम हुई हत्या के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी ने फरीदाबाद में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की अगुवाई में शहर के बीके अस्पताल के सामने प्रदर्शन हुआ, मारे गए कांग्रेस प्रवक्ता विकास का शव इसी अस्पताल में रखा है. राहुल गांधी ने भी इस हत्याकांड की निंदा की है. वहीं इस मामले पर मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान ने विपक्षियों को विरोध का एक ओर मौका दे दिया है. खट्टर ने कहा कि मृतक विकास चौधरी के खिलाफ 13 FIR दर्ज थीं और उनकी छवि खराब थी.
हत्याहरियाणासरकारहरियाणाविरोधप्रदर्शनमनोहरलालखट्टरमुख्यमंत्रीकांग्रेस

Recommended For You