एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने मैटर्निटी आउटफिट (Maternity Wear) की नीलामी कर रही हैं. ये नीलामी एक चैरिटी काम के लिए की जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का बेहद कम कीमतों में अपने आउटफिट नीलाम कर रही हैं.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो के जरिए चैरिटी सेल का ऐलान किया है. उनकी ये चैरिटी ईवेंट पानी की बचत से जुड़ी है. अनुष्का वीडियो में बता रही हैं कि- 'अर्बन इंडिया में अगर सिर्फ 1 परसेंट प्रेग्नेंट महिलाएं नए बनाए गए प्रोडक्ट्स के बजाए प्रीलव्ड मैटर्निटी क्लोदिंग का एक पीस भी खरीद लें तो हम इतने पानी की बचत कर सकते हैं जो एक एक इंसान 200 सालों तक पीता है'