अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद से ही... आए दिनों अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें आती रहती हैं. अनुष्का के फिल्म से ब्रेक लेने की वजह से, इन अफवाहों को और हवा मिल गई है. फिल्मफेयर से बिंदास एक्ट्रेस अनुष्का ने लोगों की सोच पर बात की. अनुष्का ने कहा कि किसी एक्ट्रेस की शादी होते ही उसके प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगती हैं. अनुष्का ने बताया कि वो जब विराट को डेट कर रही थीं, तो ये ही लोग पूछ रहे थे की शादी करनी है या नहीं ? उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में क्या हो रहा है ये सोचने की बजाय अपनी जिंदगी पर फोकस करना चाहिए.