दिल्ली पुलिस ने राजधानी में स्थित यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग नागरिकता कानून और NRC के विरोध में प्रदर्शन के लिए जुटे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या लगभग 50 है. कुछ लोगों ने ऐसी भी शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस ने कई प्रदर्शन ना कर रहे लोगों को भी जबरन हिरासत में ले लिया है. वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से यूपी भवन के आस पास सुरक्षा को कड़ा करते हुए यहां RAF की तैनाती की गई है.