CAA के खिलाफ जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद

Updated : Dec 27, 2019 15:47
|
Editorji News Desk

नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन हुआ. नमाज के बाद अधिकांश लोग घर लौट गए लेकिन गेट नंबर-1 के पास भीड़ जुटी रही. लोग प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. यहां कांग्रेस नेता अलका लांबा भी पहुंची थीं. उधर प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सीलमपुर, वेलकम और मुस्तफाबाद में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया. इन इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर की रिहाई के लिए भी दिल्ली के जोरबाग में प्रदर्शन हुआ. चंद्रशेखर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उनके समर्थक हाथों में उनकी तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Recommended For You