यूपी के बदायूं में एक महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता आंगनबाड़ी सहायिका थीं, जिनकी गैंगरेप के बाद बेहद बर्बरता से हत्या की गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डाली गई. यही नहीं किसी भारी चीज से उसकी बाईं पसली और बायां पैर तोड़ा गया, महिला के फेफड़े भी हमले में फट गए. ये वारदात बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के गांव की है, जहां पीड़ित महिला रोज की तरह रविवार को भी गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं. परिजनों के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से महिला का शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया. महिला के परिजनों ने अपनी तहरीर में मंदिर के महंत बाबा सत्यनारायण, उसका चेला वेदराम और ड्राइवर जसपाल के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. ये सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी है. यही नहीं परिजनों के मुताबिक उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद तक नहीं सुनी, यहां तक कि घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया. सोमवार की दोपहर 18 घंटे बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.