भारत के साथ सीमा जारी तनाव के बीच चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. सैटेलाइट से प्राप्त हुई ताजा तस्वीरों के मुताबिक अब वो डोकलाम और नाकु ला के पास मिसाइल साइटों का निर्माण कर रहा है. ये वही जगहें हैं जहां भारत और चीन के बीच साल 2017 और 2020 में तनाव हुआ था. ये जगह भारतीय सीमा से 50 से 100 किलोमीटर की दूरी पर ही है. चीन ने इन साइटों को डोकलाम और ट्राई जंक्शन एरिया में बनाया है. यहां चीन सरफेस टू एयर मिसाइल तैनात करने के लिए साइट बना रहा है. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस Detresfa ने ये सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. बता दें कि इसी साल 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी के पास LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच कई दौर की शांति वर्ता हो चुकी है.