देश में आज से कोरोना वैक्सीन ड्राई रन के एक और चरण की शुरुआत होगी. आज के फेज में दिल्ली, यूपी, झारखंड, केरल, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में टीकाकरण से पहले की तैयारियों को परखा जाएगा. आज होने वाला रन भी वैसा ही है जैसा कुछ रोज पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया गया था. आज भी तय सेंटरों पर लोगों को बुलाये जाने, उन्हें बिठाने, तय क्रम में उनके वैक्सीन देने वाले व्यक्ति तक पहुंचने और वैक्सीन देने में लगने वाले समय को मापा जाएगा. इसके अलावा वैक्सीन के रख रखाव से जुडी तैयारियों और इसकी लॉजिस्टिक चेन को भी परखा जाएगा. इस पूरे अभ्यास के दौरान लोगों को डमी वैक्सीन दी जाएगी.