वित्तमंत्री ने बजट में की 'गांधीपीडिया' बनाने की घोषणा

Updated : Jul 05, 2019 20:57
|
Editorji News Desk
अब इनसाइक्लोपीडिया के तर्ज पर देश में 'गांधीपीडिया' भी होगा, जिसका ऐलान शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान किया. इस साइट पर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी बातों को संजोया जाएगा. साथ ही बापू पर बनी फिल्में, तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्री भी देख सकेंगे. नेशनल काउंसिल फॉर साइंस म्यूजियम इसे बनाने का काम करेगा. सरकार की ये योजना महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाती है क्योंकि 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जी की 150वीं जयंती है. सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने में यकीन रखती है, इसलिए गांधीपीडिया बनाने का फैसला लिया गया है, ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें
बजटडॉक्यूमेंट्रीवित्तमंत्री निर्मला सीतारमणमहात्मागांधीनिर्मलासीतारमणवित्तमंत्री

Recommended For You