कोरोना (Corona) महामारी के बीच बहुत से सितारे ऐसी भी हैं जो वेकेशन पर जाकर अपना समय बिता रहे हैं. ऐसे में अपने वेकेशन एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करने वालों पर बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपना गुस्सा व्यक्त किया है.
अनु ने कहा, 'सितारे या दूसरे पैसे वाले लोग के वेकेशन पर जाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एन्जॉय करते हुए तस्वीरें साझा करते हैं उससे दिक्कत है. यह तो वहीं बात हो गई कि आप किसी भूखे शख्स के सामने 56 भोग की थाली लेकर खा रहे हो .
अनु कपूर का मनना है कि मशहूर हस्तियों को 'संवेदनशील' होना चाहिए और लोगों के लिए 'सहानुभूति' दिखानी चाहिए.