चुनाव तारीखों का ऐलान: जानिए कब और कहां होगी वोटिंग
Updated : Mar 11, 2019 15:13
|
Editorji News Desk
सबसे बड़ी चुनावी जंग के लिए बिगुल बज चुका है। रविवार को चुनाव आयोग ने सात चरणों में आम चुनाव कराने का ऐलान कर दिया । लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 11 अप्रैल से शुरु होकर 19 मई को खत्म होगी । वोटों की गिनती 23 मई को होगी। ऐसे में जल्दी से हम आपको वे अहम तारीख बता देते हैं जो आपको जानना जरूरी है। GFX 1- आम चुनाव में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल के बाद 6, 12 और 19 मई को 543 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसमें करीब 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। GFX OUT GFX-2- पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों और 97 सीटों पर दूसरे फेज में वोटिंग होगी। तीसरे फेज में कुल 115 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे फेज में 71 सीट पर वोटिंग होगी। इसके अलावा पांचवें फेज में 51 और छठे और सातवें फेज में 59 सीटों पर वोटिंग होगी। GFX OUT GFX-3- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91सीटों पर वोट डाले जाएंगे। असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोटिंग होगी । झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओड़िशा में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में और उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी
Recommended For You