दीपवीर से नाराज़ होने की बात को अनिल कपूर ने नकारा?

Updated : Nov 28, 2018 20:20
|
Editorji News Desk
अनिल कपूर ने दीपिका-रणवीर से शादी में न बुलाने को नाराज़ होने की खबर को सिरे से नकार दिया . इफ्फी गोवा में पहुंचे अनिल कपूर ने बताया की उन्हें नहीं पता की ये खबर कहाँ से उड़ी है, और ऐसा कुछ नहीं है . अनिल ने कहा की वो दीपिका रणवीर के रिसेप्शन में १ दिसंबर को जाने वाले हैं.

Recommended For You