अनिल कपूर ने दिया हिंट, 'मुबारकां' का बन सकता है सीक्वल ?

Updated : Jul 29, 2019 17:00
|
Editorji News Desk

कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' का सीक्वल बन सकता है. ऐसा हम नहीं खुद फिल्म की कास्ट हिंट दे रहीं हैं. अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज़ ,और रतना पाठक शाह स्टारर कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' को दो साल हो गए हैं.  सुपरस्टार अनिल ने फिल्म की कास्ट इलियाना और मुराद के साथ वीडियो शेयर की. वीडियो में अनिल ने हिंट दिया है कि अगले साल या 2021 क्रिसमस पर फिल्म का सीक्वल रिलीज़ हो सकता है।

Recommended For You