'Angry Birds Movie 2' के ट्रेलर में सुनिए कपिल और अर्चना की आवाज़

Updated : Jul 30, 2019 13:32
|
Editorji News Desk

हॉलीवुड फिल्म 'Angry Birds Movie 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. वीडियो गेम सीरीज पर आधारित इस फिल्म में किंग ऑफ़ कॉमेडी कपिल शर्मा ने आवाज़ दी है.  फिल्म के लिए डबिंग करने वाले कपिल अकेले नहीं हैं. ट्रेलर में आपको कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह की आवाज़ भी सुनाई देगी। बता दें, कपिल ने जहां लीड एक्टर 'रेड' को आवाज़ दी है. वहीं कीकू शारदा ने 'लियोनार्डो' और अर्चना ने 'ज़ीटा' के लिए डबिंग की. 'Angry Birds Movie 2' 23  अगस्त को रिलीज़ होगी

Recommended For You