सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की लगातार तीसरी हार से निराश कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि इस तरह की हार को स्वीकार करना काफी मुश्किल हैं. वॉर्नर बोले कि टारगेट (Target) का पीछा करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसके बावजबूद हम मैच को फिनिश नहीं कर सके.
इससे ये साबित होता है कि टीम की बैटिंग में गहराई नहीं होने से आप मैच नहीं जीत सकते. वॉर्नर बोले कि टीम में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है तो मैच को अच्छे से फिनिश कर टीम को जीत दिला सके. टीम को चाहिए कि मिडिल ओवर्स में स्मार्ट क्रिकेट खेला जाए और पार्टनरशिप की जाएं.