टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे दो किसानों की मौत होने से आंदोलनकारी किसानों में भारी गुस्सा है. टिकरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले 32 वर्षीय हरफूल सिंह पंजाब के बीर कलां गांव के रहने वाले थे जिनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. तबीयत खराब होने के बाद हरफूल सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सिंघु बॉर्डर 58 वर्षीय प्रदर्शनकारी दिलबाग की सर्दी के चलते मौत हो गई. दिलबाग हरियाणा के गोहाना के रहने वाले थे. दिलबाग किसान आंदोलन में बतौर वॉलंटियर सेवा दे रहे थे और पूरी रात पहरेदारी करते थे.